हँसते रहिये और जीते रहिये



खुश रहिये,
खुश रहो 
खुश रहा करो 
बड़ी ख़ुशी की बात है 
ख़ुशी ख़ुशी जाइये 
 कितने सारे  जुमले है न ख़ुशी को लेकर ,क्या आप ने  सोंचा है कि आप कितने खुश  हैं....?  आप खुश हैं भी या नहीं।  मुझे नहीं लगता है कि आप खुश हैं।  इस भाग- दौड़ भरी ज़िन्दगी में कहीं हम हसना तो  नहीं भूल गए....... 
मैं आप से ये बिलकुल नहीं कहूंगा कि हसना  कितना ज़रूरी है ,खुश रहा करिये, वगैरह  वगैरह। ये आप जानते है। सही बात तो ये है की अगर आप ज़िंदगी को जीना सीख जायेंगे ,हसना भी  सीख ही जायेंगे।  अगर आप हसना सीख गए तो आप को कोई भी तकलीफ ,कोई भी दर्द परेशान नहीं कर पायेगा। 
तो हँसते रहिये ,और जीते रहिये।




Ashish Mohan 

Comments

Popular posts from this blog

सोना कितना सोना है

मीराबाई चानू और पहला रजत पदक ..